

























































खरखरी बाजार में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर लाखों के जेवर की चोरी

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बाजार स्थित अमर ज्वेलर्स प्रतिष्ठान
में अपराधियों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मधुबन थाना से महज तीन सौ गज की दूरी पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने दुकान के पीछे की जर्जर दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ग्लैंडर मशीन से लॉकर काटकर उसमें रखे लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात निकाल कर चलते बने। इतना ही नहीं मरम्मत के लिए रखे गहने भी चोरी कर लिये गए। पहचान छिपाने के इरादे से अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़कर अपने साथ ले गए। रविवार रात हुई इस घटना की जानकारी सोमवार सुबह मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

मधुबन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, महुदा पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार, थाना प्रभारी सुभम कुमार, ललित रंजन, प्रमोद लकड़ा और मनोज पाण्डेय सहित कई थाना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। खोजी कुत्ता और सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ गहन जांच की। पुलिस ने बताया कि करीब चार लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात चोरी हुए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पीड़ित दुकानदार श्रीकांत वर्मा ने कहा कि अपराधियों ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। अब ग्राहकों के गहनों की जिम्मेदारी भी उन पर आ गई है, जिससे व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है।
विधायक शत्रुघ्न महतो ने पीड़ित से मुलाकात कर पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएं चिंता का विषय हैं।
मंगलवार को स्वर्णकार कारीगर संघ कतरास के अध्यक्ष संतोष कुमार स्वर्णकार और सचिव राजेश कुमार स्वर्णकार ने पीड़ित से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। संघ ने कहा कि जिले में लगातार हो रही चोरी और सेंधमारी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग आहत है। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि रात में बाजार में गश्त और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पहले भी इसी ज्वेलरी शॉप में चोरी हो चुकी है, जिससे व्यापारियों में गहरी नाराजगी और दहशत का माहौल है।




