पीरटांड़ में हाथियों का तांडव, दो ग्रामीणों के घर तोड़े

Advertisements

पीरटांड़ में हाथियों का तांडव, दो ग्रामीणों के घर तोड़े

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के बदगांवा पंचायत अंतर्गत जीतपुर गांव में सोमवार रात जंगली हाथियों ने भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने गांव में घुसकर दो लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही घर में रखे बर्तन एवं फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।

इस घटना में बुधन मांझी और अर्जुन हेंब्रम के घरों को हाथियों ने तोड़ दिया। पीड़ित परिवारों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

ग्रामीणों में हाथियों के बढ़ते उत्पात को लेकर दहशत का माहौल है। बदगांवा पंचायत की मुखिया कंचन मीरा देवी ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीरटांड़ प्रखंड में जंगली हाथियों द्वारा आए दिन नुकसान किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग की कि पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए और हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top