परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर पाबंदी परीक्षा से पहले विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश

Advertisements

परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर पाबंदी

परीक्षा से पहले विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: आगामी 3 फरवरी से आरंभ होने वाली माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में बैठक हुई। उप विकास आयुक्त सन्नी राज एवं सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बैठक में शामिल सभी सेंटर सुपरिंटेंडेंट एवं पुलिस पदाधिकारियों को त्रुटि रहित परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का भौतिक भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण कर क्लासरूम, डेस्क व शौचालय की साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी के लिए लाईट, पंखे, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

उन्होंने परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लाने एवं ले जाने में प्रयुक्त वाहन की जांच करने तथा कमी मिलने पर उसे दूर करने, परीक्षा के दौरान झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची, द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करने, दंडाधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम का भ्रमण करने, समय पर प्रश्न पत्र लेकर विद्यालय पहुंचने व परीक्षा समाप्त होने के बाद समय पर स्ट्रांग रूम पहुंचाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि छोटी सी लपरवाही, किसी भी बच्चे का भविष्य खराब कर सकता है। इसलिए परीक्षा से पहले केंद्र अधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस फोर्स, सहायक केन्द्र अधीक्षक व शिक्षक आपसी समन्वय बनाकर परीक्षा को शांतिपूर्ण व त्रुटि रहित तरीके से संपन्न कराएं।

वहीं सिटी एसपी ने परीक्षार्थियों का समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराने, अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश रोकने के लिए सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से जांच करने, परीक्षा से पहले पूरे परिसर की जांच करने तथा परीक्षा केन्द्र में मोबाइल सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने, टाइम मैनेजमेंट, सीटिंग प्लान के अनुसार परीक्षार्थियों को बैठाने, वीडियोग्राफी, अटेंडेंस शीट भरने, समय पर प्रश्न पत्र वितरित करने सहित अन्य विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी से 17 फरवरी तक सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का 3 फरवरी से 23 फरवरी तक द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक किया जाएगा। माध्यमिक परीक्षा का आयोजन प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका के माध्यम से तथा इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन सादी उत्तर पुस्तिका के माध्यम से किया जाएगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त  सन्नी राज, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी  लोकेश बारंगे, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीबी  राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, घनश्याम दुबे, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top