धनयडीह स्कूल के नए भवन में पहली बार फहरा तिरंगा, स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Advertisements

धनयडीह स्कूल के नए भवन में पहली बार फहरा तिरंगा, स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया गणतंत्र दिवस

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह, गिरिडीह के नव-निर्मित भवन प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार तिरंगा ध्वजारोहण किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर को विद्यालय परिवार द्वारा प्रथम तिरंगा ध्वजारोहण स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह के कर-कमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि गिरिडीह जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि धनयडीह विद्यालय अब सेनादोनी पंचायत का एक उत्कृष्ट विद्यालय बन चुका है। उन्होंने विद्यालय परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारदीवारी निर्माण के लिए प्रयास करने की बात कही।

मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय बाल संसद की प्रधानमंत्री शिवानी कुमारी, उपप्रधानमंत्री प्रेम कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सौरभ एवं संयोजिका लक्ष्मी देवी सहित कई छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के नोडल शिक्षक संजीव कुमार के योगदान की सराहना की। वहीं नोडल शिक्षक संजीव कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि यह क्षण विद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा, जब नव प्रांगण में पहली बार राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, शिक्षक संजीव कुमार, सुनीता कुमारी, शिखा कुमारी, राहिल मेरी हांसदा, मनोज कुमार, प्रमिला कुमारी, दिगंबर प्रसाद वर्मा, सोनी कुमारी, रीता मिश्रा, सुनील कुमार दास, अजीत कुमार राय सहित बीएड प्रशिक्षु शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। समारोह में कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top