शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन स्कूल के विकास के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी: विधायक चंद्रदेव

Advertisements

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

स्कूल के विकास के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी: विधायक चंद्रदेव

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्लस टू हाई स्कूल बलियापुर में मंगलवार को शिक्षक एवं अभिभावकों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक चंद्रदेव महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए शिक्षकों व अभिभावकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की सामूहिक प्रयास को जरूरी बताया। विधायक  ने विद्यालय के हर बैठक में अभिभावकों को बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा। साथ ही  शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में प्रबंध समिति से जानकारी लेने को कहा। मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, जिला परिषद सदस्य, मुखिया विजय गोराय, विद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद कलीम, अनवर अली खान , शैलेंद्र मंडल, प्राचार्य संतोष कुमार सिन्हा के अलावा विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top