देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने राष्ट्रीय एकता और गौरव का दिया संदेश

Advertisements

देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने राष्ट्रीय एकता और गौरव का दिया संदेश

डीजे न्यूज, धनबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर जिला प्रशासन की ओर से सोमवार रात न्यू टाउन हॉल धनबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करीब 15 विद्यालयों एवं संस्थाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां यथा देशभक्ति गीत गायन, देशभक्ति थीम पर नाटक का मंचन एवं देशभक्ति गीत पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किया।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और गौरव का संदेश दिया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों के आकलन के उपरांत प्रथम स्थान कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय तोपचांची, द्वितीय स्थान यशोमती श्री विद्मा निकेतन झरिया एवं लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर झरिया तथा तृतीय स्थान कीडस् गाडन झरिया को मिला। निणाॆयक मंडली ‌द्वारा 4 कार्यक्रम का चयन किया गया ।  प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

कार्यक्रम का आकलन विशेषज्ञ टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान उपायुक्त धनबाद, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एसडीएम सहित जिले के सभी बड़े पदाधिकारी ने कार्यक्रम का अवलोकन किया।

कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति उपायुक्त  आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार,उप विकास आयुक्त सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, नगर आयुक्त  आशीष गंगवार, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई  जियाउल अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष कुमार, अशोक  रवानी, हरेन्द्र कुमार गुप्ता के अलावा घनश्याम दूबे, ऐलिना बसु, रुपा कुमारी, संगीत शिक्षक संध्या कुमारी, रुदेश्वर सिंह, रश्मि प्रभा, सुनीता तिग्गा, प्रदीप कर, दीपक कुमार, रविकान्त, सुमिता दत्ता, गिरीश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top