छुट्टी पर घर आए सीएपीएफ जवानों ने युवाओं के लिए बनाया फिजिकल फिटनेस ऑप्टिकल

Advertisements

छुट्टी पर घर आए सीएपीएफ जवानों ने युवाओं के लिए बनाया फिजिकल फिटनेस ऑप्टिकल

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत टेसराटांड़ गांव के स्कूल मैदान में घर छुट्टी पर आए सीएपीएफ के जवानों के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए फिजिकल फिटनेस ऑप्टिकल का निर्माण कराया गया।

इस ऑप्टिकल में आर्मी व पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पुल-अप बार, डबल बार, हाई जंप एवं लॉन्ग जंप पॉइंट बनाए गए हैं। इसके निर्माण से टेसराटाँड समेत आसपास के गांवों के उन युवाओं को काफी लाभ मिलेगा, जो सेना और पुलिस की शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ऑप्टिकल का निर्माण कराने वाले सभी जवान इसी टेसराटांड़ स्कूल मैदान से निकलकर आज देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें

हवलदार बाबूजन सोरेन (बबलू) – सीआईएसएफ, भुवनेश्वर एयरपोर्ट (बम स्क्वायड),

सिपाही अजय मुर्मू – बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर,

सिपाही/फायर सुमित दत्ता – सीआईएसएफ, मुंबई तथा

सिपाही राम बालक हेंब्रम – सीआईएसएफ, बीएसएल बोकारो में पदस्थापित हैं।

जवानों की इस सराहनीय पहल से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है और वे इसे देश सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बता रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top