जैन तीर्थस्थल मधुबन में शान से लहराया तिरंगा

Advertisements

जैन तीर्थस्थल मधुबन में शान से लहराया तिरंगा

डीजे न्यूज, पारसनाथ(गिरिडीह) : गणतंत्रत दिवस के अवसर पर मधुबन थाना परिसर में थाना प्रभारी संजय यादव द्वारा तिरंगा फहराया गया। मौके पर पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी मंनोज मरांडी व अंचलाधिकारी ऋषिकेश मराण्डी समेत मधुबन के पंचायत के प्रतिनिधि व मधुबन के आम नागरिक उपस्थित थे।

थाना परिसर में झंडोतोलन के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी स्वच्छता समिति के झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया ।

तेरा पंथी कोठी बिसपंथी निहारिका गुणायतन सिद्धायत्न आदि संस्थाओं में गणतंत्रत दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया।

मधुबन के विद्यापीठ उच्च विद्यालय जैन प्राथमिक विद्यालय में तिरंगा फहराया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top