























































डीआरएम ने रेलवे स्टेडियम में फ्लड लाइट का किया उदघाटन

डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे स्टेडियम में नवस्थापित फ्लड लाइट का उदघाटन सोमवार को डीआरएम अखिलेश मिश्र ने किया। फ्लड लाइट के शुभारम्भ से अब रेलवे स्टेडियम में सायंकालीन एवं रात्रिकालीन खेल गतिविधियों का आयोजन सुचारु रूप से किया जा सकेगा। इससे रेलवे कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों को आधुनिक एवं बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह पहल कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने तथा धनबाद मंडल में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फ्लड लाइट के उद्घाटन के पश्चात क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। यह सुविधा रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय खेल प्रतिभाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी। इस अवसर पर मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे भविष्य में खेल गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने वाला कदम बताया।



