सड़क सुरक्षा के संदेश संग केकेएन स्टेडियम में खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच, जिला प्रशासन विजयी

Advertisements

सड़क सुरक्षा के संदेश संग केकेएन स्टेडियम में खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच, जिला प्रशासन विजयी

डीजे न्यूज, देवघर : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केकेएन स्टेडियम, देवघर में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आपसी सौहार्द, भाईचारे और खेल भावना को मजबूत करना रहा।

मैच में जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम ने 12 ओवर में 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने रोमांचक अंदाज में अंतिम ओवर में 83 रन बनाकर जीत दर्ज की।

बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने किया, जिन्होंने 5 ओवर में केवल 5 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं पुलिस अधीक्षक सौरभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विकेट के पीछे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया।

मैच के उपरांत उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों, अंपायर, कॉमेंटेटर और ग्राउंड स्टाफ की प्रशंसा करते हुए उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आयोजन ने खेल के माध्यम से सड़क सुरक्षा और अनुशासन का मजबूत संदेश दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top