केकेएन स्टेडियम में शान से फहराया तिरंगा, मंत्री हफीजुल हसन ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

Advertisements

केकेएन स्टेडियम में शान से फहराया तिरंगा, मंत्री हफीजुल हसन ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

डीजे न्यूज, देवघर : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम, देवघर में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। उन्होंने सभी जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इसे राष्ट्रीय स्वाभिमान और संविधान की शक्ति का प्रतीक बताया।

अपने संबोधन में मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि 26 जनवरी वह ऐतिहासिक दिन है, जब भारत ने अपना संविधान लागू कर पूर्ण आज़ादी और आत्मनिर्भर निर्णय क्षमता प्राप्त की। संविधान ही हमें एक सूत्र में बांधता है और लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने सभी से यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि हर परिस्थिति में संविधान की रक्षा करेंगे और उसके आदर्शों पर चलेंगे। उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर को संविधान निर्माण का श्रेय देते हुए उन्हें शत-शत नमन किया।

मंत्री ने इस अवसर पर देवघर जिले में वर्ष 2025-26 के दौरान राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा सिकटिया फेज-1 से शीघ्र सिंचाई सुविधा शुरू की जाएगी, जबकि सिकटिया फेज-2, कृष्णा सागर डैम एवं बुढई मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के डीपीआर तैयार हैं। लघु सिंचाई विभाग द्वारा 56 चेक डैम एवं 31 तालाबों की मरम्मति की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति, भवन निर्माण, पर्यटन, ग्रामीण विकास, नगर विकास, पेयजल, खाद्य सुरक्षा एवं आवास योजनाओं से जुड़ी उपलब्धियों की भी जानकारी दी। छात्रवृत्ति, पेंशन, आवास, मुफ्त बिजली, स्मार्ट मीटर, सड़क-पुल निर्माण, जलापूर्ति, रोजगार सृजन, महिला एवं किशोरी कल्याण योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों को विकास का लाभ पहुंचाने को सरकार की प्राथमिकता बताया।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, स्कूली बच्चों और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक सौरभ, उप विकास आयुक्त पियूष सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, अपर समाहर्ता हीरा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, विकास और एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top