























































आवासीय कार्यालय में तिरंगा फहरा कर देवघर उपायुक्त ने दिया एकता और सद्भाव का संदेश

डीजे न्यूज, देवघर : 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव को और सुदृढ़ करने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी हमारे देश के इतिहास का स्वर्णिम दिवस है, जब भारत ने विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित की। यह दिन उन अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का प्रतीक है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि शहीदों के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए हम सभी का दायित्व है कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और समाज में भाईचारे व आपसी सौहार्द की भावना को निरंतर बढ़ावा दें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



