



111 लोगों की हुई नेत्र जांच

डीजे न्यूज, कतरास: मारवाड़ी युवा मंच कतरासगढ़ शाखा की ओर से रविवार को राजस्थानी समाज भवन में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया। शिविर में 111 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें से कई मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। मंच की ओर से 75 लोगों को जांच के बाद उचित परामर्श और निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। वहीं, मोतियाबिंद से पीड़ित 8 मरीजों का ऑपरेशन एल.सी.आर.एन. खरकिया आई हॉस्पिटल, चिरकुंडा में कराया जाएगा। शिविर में एल.सी.आर.एन. खरकिया आई हॉस्पिटल, चिरकुंडा की चिकित्सक टीम मौजूद रही। डॉ. सूर्यकांत, निलंजन चन्द्र, शिवशंकर दास, संतोष गोराई, श्रीकांत बनर्जी, मतीन अंसारी, संदीप मंडल, काजल कुंभकार, राकेश, बबीता, पायल और आजाद खान ने मरीजों की जांच में सहयोग दिया। कार्यक्रम में जागो सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राकेश रंजन यादव ने भी शिरकत कर मंच की पहल की सराहना की।
शिविर में समाज के डॉ. विश्वनाथ चौधरी, सुरेश केडिया, राजकुमार अग्रवाल,महेंद्र चौधरी, राजेश केडिया, अशोक चौधरी, सुनील चौधरी, विमल जालान, विजय राजगढ़िया, सुभाष बंसल, अजय अग्रवाल, भोला शर्मा, विजय चौधरी, अटल बिहारी शर्मा और नीरज शर्मा प्रमुख रहे। शिविर को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष मणी शर्मा, सह सचिव कर्ण अग्रवाल, शिविर प्रभारी दीपक केडिया, दीपक संघई, यश केडिया, पियूष खंडेलवाल, आदित्य धानुका, प्रणव राजगढ़िया, ऋतिक केडिया और केशव अग्रवाल सहित मंच के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।



