गोवर्धन इको पार्क को खनन पर्यटन के रूप में किया जाएगा विकसित डीसी ने प्लान तैयार करने का दिया निर्देश

Advertisements

गोवर्धन इको पार्क को खनन पर्यटन के रूप में किया जाएगा विकसित

डीसी ने प्लान तैयार करने का दिया निर्देश

 

डीजे न्यूज, धनबाद: प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने रविवार को गोवर्धन इको पार्क, बेरा बस्ताकोला क्षेत्र तथा भौंरा कोलियरी, दामोदर नदी किनारे ओबी डंप का निरीक्षण किया। डीसी आदित्य रंजन के नेतृत्व में टीम में डीडीसी सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे शामिल थे।

उपायुक्त ने गोवर्धन पार्क के निरीक्षण के दौरान बीसीसीएल के पदाधिकारी को सोलर पैनल लगाने तथा खनन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ बेहतर कार्य प्लान करने हेतु  निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि माइनिंग क्लोजर एडवाइजरी कमिटी भारत सरकार ने बनाई है। जिसमें माइनिंग क्लोजर प्लान जो एजेंसीज करती है, उस क्लोजर प्लान में एनजीओ के कुछ लोग, कुछ कंपनी के लोग और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की निगरानी में एक एडवाइजरी कमिटी कुछ सुझाव देगी. उस सुझाव के अनुसार ही माइनिंग क्लोजर हो, ताकि जो माइनिंग एरिया जहाँ माइनिंग हो चुके हैं, खुदाई हो चुकी है उसका जमीन का रिक्लेमेशन और दूसरा उस क्षेत्र के लोगों को रोजगार, उस क्षेत्र के लोगों का काम सही से हो उसके लिए वह कमिटी बनी है।

वहीं भौरा कोलियरी के  निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि  दामोदर नदी पूरे झारखंड के लिए लाइफलाइन है और गंगा नदी की ट्रिब्यूटरी भी है. तो क्लीन गंगा मिशन के तहत हम लोगों को इसमें काफी कार्य करना है. नदी की स्ट्रक्चर के साथ, नदी की जमीन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो यह सुप्रीम कोर्ट का भी गाइडलाइन है, राज्य सरकार से भी चिठ्ठियाँ आ रही हैं। इसी उद्देश्य के साथ आज देखने आए हैं।

उन्होंने कहा कि आंशिक रूप से नदी की जमीन में कुछ डंप है, तो वह एजेंसी को हटाना है। इसी उद्देश्य से आज अभी रिपोर्ट के लिए हम सभी आए हैं और उसके आलोक में कार्रवाई करने के लिए एजेंसी को देंगे कि आप लोग नदी की जमीन से किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं करेंगे और इसका मूल उद्देश्य नदी की जमीन बचाना, नदी का कैचमेंट एरिया बचाना, नदी की लाइफ जो है वह बचाना है।

मौके पर जिला खनन पदाधिकारी  रितेश राज तिग्गा, झरिया अंचल अधिकारी  मनोज कुमार, बीसीेसीएल के अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top