



विश्वकर्मा परियोजना धनसार में कोयला तस्कर और कर्मियों में भिड़ंत, दो कर्मी जख्मी

डीजे न्यूज, धनबाद:विश्वकर्मा परियोजना धनसार में शनिवार को कोयला चोरों व कर्मियों के बीच भिड़त हो गई। कोयला चोरों ने कर्मी दीपक यादव और देवेंद्र यादव की लाठी डंडा से पिटाई कर सिर फोड़ दिया। इस दौरान अन्य कर्मियों के बीच भगदड़ मच गई। घायल दोनों का इलाज सेंट्रल अस्पताल मे कराया गया है। इधर इस घटना से आक्रोशित कर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जमकर बवाल किया। कर्मियों व युनियन नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। सभी मजदूर सुरक्षा की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर सीआईएसएफ व धनसार पुलिस घटनास्थल पहुंचे। जहां कर्मियों ने पुलिस को घटना के बारे मे जानकारी दी।कर्मियों ने मारपीट करने का आरोप संजय यादव व अन्य लोगों के खिलाफ लगायाहै। वही इस मामले मे संजय यादव की पत्नी पुनम देवी ने लोडिंग इंचार्ज गोपाल राय,दीपक कुमार ल देवेंद्र कुमार के खिलाफ छेड़खानी करने व पति के साथ मारपीट करने की शिकायत झरिया थाना मे की है। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा परियोजना मे कुछ महिलाए व बच्चे कोयला चोरी करते है। जहां इनलोगो से बीसीसीएल कर्मी दिपक व गोपाल के साथ हो गई। इसके बाद दो दर्जन की संख्या मे कोयला चोर गोपाल व दीपक को खोजते हुए विश्वकर्मा परियोजना के हाजिरी घर पर हमला कर दिया। कई कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे।जिससे कर्मियों के बीच भगदड़ मच गई। जब कुछ कर्मियों ने हाजिरी घर मे घूसकर दरवाजा बंद कर लिया तो कर्कट तोड़कर घूस गए और दीपक व देवेंद्र की पिटाई कर सिर फोड़ दिया।इसके बाद अन्य कर्मियों ने दोनों को उठाकर सेंट्रल अस्पताल धनबाद इलाज के लिए ले गए। इधर इस घटना के बाद युनियन नेताओं मे आक्रोश है। इनलोगो का कहना है कि आए दिन मजदूरों के साथ मारपीट की घटना हो रही है। लेकिन प्रबंधन इन कर्मियों की सुरक्षा का कोई उपाय नहीं कर रही है। जबतक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं हो जाता तबतक विश्वकर्मा का कार्य बंद रहेगा। इस दौरान युनियन नेताओं ने कर्मियों के साथ सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन मे युनियन के नंदलाल महतो, छोटू राम,उमाशंकर, विनय, सच्चिदानंद, बलवंत, गौरी सहित अन्य युनियन नेता शामिल थे।इधर संजय यादव की तलाश मे धनसार पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। वही विक्ट्री कोलियरी के पूनम नामक महिला ने गोपाल राय, दीपक यादव व देवेंद्र के खिलाफ फब्तियां कसते हुए छेड़खानी करने का आरोप झरिया थाना मे लगाई है। पूनम का आरोप है कि वह अपने पति संजय के साथ विश्वकर्मा परिवार स्थित बस्ती मे रिश्तेदार के घर गई थी। जहां इन दोनों ने छेड़खानी करने लगे। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने मे जुट गई है।
धनसार थानेदार मनोहर करमाली ने कहा कि आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धनसार कोलियरी के पीओ संजय कुमार ने कहा कि मजदूरों के साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने वालों को चिंहिंत किया जा रहा है।



