



25 साल पहले नक्सली अनल दा घर से निकला था, अब रविवार को आएगा उसका शव

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली अनल दा के घर पहुंची
पुलिस, फोटो देखकर परिजनों ने की पुष्टि
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : देश के विभिन्न हिस्सों में इनामी नक्सली के नाम से चर्चित पतिराम मांझी उर्फ अनल दा
के मारे जान की जानकारी शनिवार को पीरटांड़ पुलिस ने पतिराम के स्वजनों को दी।पीरटांड़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पतिराम के घर पहुंचे। इस दौरान आसपास के लोग और पतिराम के भाई, पत्नी, पिता और अन्य लोग भी पहुंचे। सभी के सामने प्रभारी ने तस्वीर भी दिखाई। स्वजनों ने तस्वीर देखकर पुष्टि भी की। थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि स्वजनों ने पुष्टि की है कि मारा गया नक्सली पतिराम है। उसका शव रविवार को गांव झरहा आने की सूचना है। बता दें कि गुरुवार को चाईबासा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 15 नक्सलियों में पतिराम भी शामिल है। उस पर कई इलाके में लगभग ढाई करोड़ का इनाम घोषित था।अब मारे जाने के बाद उसके स्वजन चिंतित हैं। पत्नी श्यामली देवी ने कहा कि वह वर्ष लगभग 25 साल पहले घर से गया था जो लौट के नहीं आया।



