



विविध खबरें:-

झारखंड की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का गवाह बनेगा धनबाद
डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक झारखंड की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन, आईआईटी आईएसएम, बीसीसीएल, पूर्व मध्य रेलवे, मैथन पावर लिमिटेड, दामोदर वैली कॉरपोरेशन, टाटा स्टील, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, छात्र छात्राएं सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। मानव श्रृंखला का शुभारंभ सुबह 7 बजे से किया जाएगा।
इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिलेवासियों से इस मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि इसका उद्देश्य जिलेवासियों में सड़क सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व, सतर्कता एवं सामूहिक प्रतिबद्धता की भावना एवं सुरक्षा सर्वप्रथम को और अधिक सशक्त करना है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा ट्राफिक डीएसपी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तथा भारत सरकार और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों पर जनवरी महीने में पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। धनबाद में इसे विशेष और ऐतिहासिक बनाने का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं करने से लगातार हो रही दुर्घटना को रोकना है। इससे आम जनों में और खासकर युवा पीढ़ी में जागरुकता आएगी। जागरूकता आने से लोगों की जान भी बचेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी है। इसीलिए जिला प्रशासन ने दोनों कार्यक्रमों को लेकर इसका आयोजन निर्धारित किया है। इसमें मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। जिससे आगामी नगर निगम चुनाव में शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
नए वोटरों को दिया जाएगा ईपिक कार्ड
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित मानव श्रृंखला के दौरान नए मतदाताओं को उनका ईपिक कार्ड प्रदान किया जाएगा। साथ ही धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा, बलियापुर एवं टुंडी विधानसभा के एक-एक बीएलओ एवं एक-एक बीएलओ सुपरवाइजर को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह मौजूद थे।
———————————–
बलियापुर में सड़क हादसा, एक जख्मी
बलियापुर: बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंघीयाटांड़ के पास शनिवार की शाम टेलर ने साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। घटना में साइकिल सवार 35 वर्षीय शनिचर किस्कू जख्मी हो गया। घटना के वाद चालक वाहन को भगाने लगा। लभगभ एक किलोमीटर दूर जाने के बाद चालक ने वाहन को रोक दिया और खुद भाग निकला। इधर जख्मी हालत में युवक घटनास्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा। पुलिस के पहुंचने के बाद 108 एंबुलेंस से जख्मी को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। जख्मी दूधिया स्थित बेड़ा नियामतपुर गांव के हुचुकटाड टोला का रहने वाला बताया जाता है।



