कपिलो में मुखिया ने कराई हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत, ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद

Advertisements

कपिलो में मुखिया ने कराई हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत, ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : कपिलो पंचायत में लगा हाईमास्ट लाइट खराब हो जाने से लोगों को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ता था। जनहित को ध्यान में रखते हुए पंचायत के मुखिया मुकेश यादव ने पंचायत क्षेत्र में लगे हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत कराई गई।

यह लंबे समय से खराब पड़ी हाईमास्ट लाइटों के कारण ग्रामीणों को रात्रि में आवागमन एवं सुरक्षा को लेकर परेशानी हो रही थी, मुखिया ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र मरम्मत कार्य पूर्ण कराया। मरम्मत के बाद पंचायत के प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पुनः प्रकाश व्यवस्था बहाल हो गई है, ग्राम पंचायत दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

मुखिया मुकेश यादव ने कहा, “पंचायत में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले समय में भी जनसुविधाओं से जुड़े कार्य लगातार किए जाएंगे।

ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए मुखिया का आभार व्यक्त किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top