ऐतिहासिक दिवस पर विद्यालय में ज्ञान, राष्ट्रभक्ति और प्रेरणा का संगम

Advertisements

ऐतिहासिक दिवस पर विद्यालय में ज्ञान, राष्ट्रभक्ति और प्रेरणा का संगम

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद,पलामू : विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजन-धुन से शनिवार को पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। शैक्षिक सप्ताहांत दिवस के अवसर पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के परिसर में नियमित प्रार्थना एवं राष्ट्रगान के पश्चात विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जेसीईआरटी द्वारा प्रेषित न्यूज एवं क्विज का वाचन शिक्षिका सुषमा पांडेय द्वारा किया गया। बच्चों को बताया गया कि 24 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अविस्मरणीय है। उन्होंने बताया कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रगान “जन गण मन” को 24 जनवरी 1950 को ही आधिकारिक रूप से अपनाया गया था।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यह भी जानकारी दी गई कि देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा द्वारा अंतरिम राष्ट्रपति चुना गया था, जबकि 26 जनवरी को उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

इसके अलावा देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान पर भी प्रकाश डाला गया, जिन्हें 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके 20 सूत्री कार्यक्रम एवं आपातकाल जैसे निर्णय भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक माने जाते हैं।

कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी विचारधारा के प्रखर नेता कर्पूरी ठाकुर के जीवन और कार्यों पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि 24 जनवरी 1924 को जन्मे कर्पूरी ठाकुर दलितों, शोषितों, वंचितों एवं अल्पसंख्यकों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने शिक्षा सुधार के तहत बिना अंग्रेजी के मैट्रिक परीक्षा पास करने की व्यवस्था लागू की तथा शराबबंदी को सख्ती से लागू किया। गांधी मैदान में बेरोजगार इंजीनियरों और डिप्लोमाधारियों को नियुक्ति पत्र वितरण उनकी ऐतिहासिक पहल मानी जाती है।

कार्यक्रम के अंत में सभी महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस सादे लेकिन प्रेरणादायी समारोह में प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद, वरीय शिक्षक जुबैर अंसारी, राजेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिन्हा, शिक्षिकाएं सुषमा पांडेय, आशा कुमारी, पूनम कुमारी एवं बाल संसद के सदस्य उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top