


पूर्वी टुंडी में छत से गिरकर मासूम की मौत

मां धूप सेंक रही थी तभी हुआ हादसा, पिता की पूर्व में ट्रेन से कटकर हो चुकी है मौत
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत थलुआडीह गांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक हादसे में साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्चे की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थलुआडीह गांव की महिला सुभद्रा मंडल अपने साढ़े तीन वर्षीय पुत्र अंगद मंडल उर्फ बिरु के साथ बिना रेलिंग वाली छत पर धूप सेंक रही थी। इधर बच्चा खेलते-खेलते छत से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
नीचे गिरे मासूम को देख पड़ोस की एक महिला चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद मां सुभद्रा मंडल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गौरतलब है कि सुभद्रा के पति मिलन मंडल की करीब तीन वर्ष पूर्व रेल पटरी पर ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है। हादसे के बाद मां और उसकी आठ वर्षीय पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है।



