देवघर में पहली बार 25 से 31 जनवरी तक होगा पलाश आजीविकोत्सव सरस मेले का आयोजन

Advertisements

देवघर में पहली बार 25 से 31 जनवरी तक होगा पलाश आजीविकोत्सव सरस मेले का आयोजन

डीजे न्यूज, देवघर :
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को देवघर परिसदन के सभागार में पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 25 से 31 जनवरी 2026 तक देवघर कॉलेज परिसर में प्रस्तावित सरस मेला को लेकर की जा रही तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले में पहली बार पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली दीदियों द्वारा 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले के सफल संचालन हेतु सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं।
उपायुक्त श्री लकड़ा ने मेला आयोजन से जुड़े विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवासन, परिवहन, पार्किंग, स्वच्छता एवं पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम, स्टॉल प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कंट्रोल रूम एवं विद्युत व्यवस्था को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए, ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला ग्रामीण आजीविका, स्वयं सहायता समूहों एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण मंच है, जिसे सफल बनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त सागरी बराल, नजारत उपसमाहर्ता शैलेष प्रियदर्शी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सारवां रजनीश कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांगों के अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top