


जामताड़ा पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को दबोचा, फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद 

डीजे न्यूज, जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराध थाना, जामताड़ा की टीम ने करमाटाड़ थानान्तर्गत सकलपुर मुख्य मार्ग के पास छापामारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उलफाज अंसारी (37 वर्ष) और सुरज मंडल (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो करमाटाड़ थाना क्षेत्र के कुरुवा और बगरूडीह गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने इनके पास से 6 फर्जी मोबाइल, 5 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया है। इनके विरुद्ध जामताड़ा cyber अपराध थाना में कांड संख्या 05/26, दिनांक 22.01.2026, धारा 111(2)(b)/317(2)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B)(C)(D) IT.ACT & 42 (3) (e) TELECOMMUNICATIONS ACT 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, ये अपराधी SBI के खाता धारकों को उनके Whatsapp नंबर पर SBI का APK मैसेज भेजते थे, जिसमें कहा जाता था कि उनका SBI खाता बंद हो गया है और KYC कराने के लिए APK FILE डाउनलोड करने को कहा जाता था। इसके बाद, वे उनकी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साईबर ठगी करते थे।



