


भाजपा टुंडी मंडल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के स्वागत की तैयारी 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : भाजपा टुंडी मंडल (पश्चिमी) अध्यक्ष गोविन्द टुडू की अध्यक्षता में डाकबंगला टुंडी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 25 जनवरी को धनबाद जिला आगमन व प्रवास करने जा रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्वी टुंडी के करमदाहा पुल (साहेबगंज रोड) के पास स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। ग्रामीण जिला द्वारा घोषित अभिनंदन टोली के संयोजक गोपाल पांडेय एवं दिनेश सिंह ने अपनी विचार रखे और कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की।
बैठक में मुख्य रूप से अवध किशोर चौधरी, तिलक मण्डल, फेनीलाल यादव, नवल सिंह चौधरी, रंजित तिवारी, सुनिल साव, नकुल सिंह, दशरथ ठाकुर, नागेश्वर पंडित, पप्पू पंडा, जय प्रकाश पांडे, धनेश्वर रजवार, गणेश राय, तेज नारायण राय, खुबलाल मंडल, भोला हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।



