



सरस्वती पूजा को लेकर संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी

डीजे न्यूज, धनबाद: सरस्वती पूजा के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस का व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम दिखा। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थापित सरस्वती पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने पूजा पंडालों में आने-जाने वाले मार्गों, भीड़ प्रबंधन, बिजली व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, आपात स्थिति से निपटने की तैयारी तथा विसर्जन मार्गों की भी समीक्षा की। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जोखिम की आशंका वाले बिंदुओं को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश पूजा समितियों को दिया गया।
जिले के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील इलाकों में डीएसपी एवं एसडीपीओ स्तर के अधिकारियों ने स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर कानून-व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों एवं पूजा समिति सदस्यों से संवाद स्थापित कर शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी अफवाह, विवाद या असामाजिक गतिविधि पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूजा पंडाल निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने सभी पूजा आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा पूरी श्रद्धा, अनुशासन और भक्तिमय वातावरण में मनाई जाए। किसी भी प्रकार का नशा, हुड़दंग या भड़काऊ गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि डीजे या अश्लील गीत बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
पुलिस ने प्रतिमा विसर्जन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। विसर्जन निर्धारित मार्गों से, शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से करने की अपील की गई है। किसी भी प्रकार के जुलूस, उकसावे या अव्यवस्थित भीड़ पर तत्काल हस्तक्षेप के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है।
जिले के प्रमुख एवं संवेदनशील पूजा पंडालों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। थाना स्तर से लेकर वरीय अधिकारियों तक लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । पुलिस की पेट्रोलिंग टीम एवं सिटी हॉकस की टीम निरंतर सभी क्षेत्रों में भ्रमणशील रही।
जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अफवाह या परेशानी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को डायल 112 पर दें।
पुलिस संदेश दिया कि सरस्वती पूजा आस्था, अनुशासन और भाईचारे के साथ मनाई जाए। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस पूरी सख्ती से कानूनी कार्रवाई करेगी।



