


राजनगर से परसाटांड़ तक पथ निर्माण का टुंडी विधायक ने किया शिलान्यास 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी मुख्यालय स्थित राजनगर से परसाटांड़ तक पथ निर्माण कार्य का टुंडी विधायक सह झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने शुक्रवार को नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। यह कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल धनबाद जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के तहत किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की पुरानी मांग यह सड़क आज पूरा हुआ। इस सड़क बनने से लोगों की आवागमन सुलभ और सुचारू होगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख मालती मरांडी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, झामुमो नेता बसंत महतो, आनंद महतो, बबलू सिंह, संतुलाल किस्कू, किशोर गुप्ता, अभिराम मुर्मू, आजसू नेता दिनेश राय, धर्मेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे।



