



नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कोदम्बरी में श्रद्धांजलि सभा, चौक के सौन्दर्यीकरण का वादा : संजय सिंह

डीजे न्यूज, देवरी,गिरिडीह : देवरी प्रखंड के कोदम्बरी गांव स्थित नेताजी चौक पर गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में संजय सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे नायक थे, जिनका योगदान देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन कर अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का मार्ग चुना और देशवासियों में आज़ादी की अलख जगाई।
उन्होंने कहा कि नेताजी द्वारा दिया गया “जय हिन्द” और “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में अनेक महान नेता हुए, लेकिन “नेताजी” की पहचान केवल सुभाष चन्द्र बोस से ही जुड़ी हुई है।

इस अवसर पर संजय सिंह ने नेताजी चौक के सौंदर्यीकरण की घोषणा करते हुए बताया कि चौक पर प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा तथा सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा, ताकि यह स्थल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।
कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दिलीप मंडल, जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, रामानंद सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुमित कुमार, रामजी यादव, मेहताब मिर्जा, देवरी प्रखंड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राम, सचिव रोजन अंसारी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।



