



रेलवे की खबरें:-

चिचाकी स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव
डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे द्वारा उर्स के अवसर पर धनबाद मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-कोडरमा के मध्य स्थित चिचाकी स्टेशन पर 24 जनवरी से 07 फरवरी तक अस्थायी रूप से तीन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।
गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 15.14 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 15.16 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.16 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 10.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18.04 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 18.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 08.44 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 08.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22.52 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 22.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 03.07 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 03.09 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
——————————–
04 ट्रेनें चलेंगी पुनर्निधारित समय से
धनबाद: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के ओड़गा एवं हटिया स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में कानारोवां स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉक एवं इंटरलॉक कार्य हेतु यातायात ब्लॉक लिए जाने के कारण 04 ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
सम्बलपुर से 01 से 04 फरवरी तक खुलने वाली 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस सम्बलपुर से 02 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
जम्मूतवी से 30 जनवरी और 01 फरवरी को खुलने वाली 18610 जम्मूतवी- सम्बलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 02 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
सम्बलपुर से 02 फरवरी को खुलने वाली 18609 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सम्बलपुर से 01 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
जयनगर से 01 फरवरी को खुलने वाली 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस जयनगर से 02 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी।



