सांसद  ढुलू ने मेराकी बाय कृतिका का किया शुभारंभ

Advertisements

सांसद  ढुलू ने मेराकी बाय कृतिका का किया शुभारंभ

डीजे न्यूज, धनबाद : शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र मटकुरिया रोड, बैंक मोड़ स्थित नए क्लोदिंग स्टूडियो ‘मेराकी बाय कृतिका’  का भव्य उद्घाटन सांसद  ढुलू महतो ने फीता काटकर किया। मेराकी बाय कृतिका महिलाओं के फैशन को समर्पित एक आधुनिक और ट्रेंडिंग क्लोदिंग स्टूडियो है, जहाँ फैशन और एलिगेंस का बेहतरीन संगम देखने को मिला। स्टूडियो में महिलाओं के लिए कैजुअल वियर, वेकेशन वियर और एथनिक ड्रेसेस का आकर्षक और लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध  है। इसके अलावा इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स और कंटेम्परेरी साड़ियों की एक खास और अनूठी रेंज भी स्टूडियो में  है। सांसद ढुलू महतो ने इस मौके पर कहा की धनबाद की महिलाओं एवं लड़कियों को लेटेस्ट फैशनेबल कपड़ों की खरीदारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इतना शानदार स्टूडियो खोलने के लिए मेराकी बाई कृतिका की टीम को बधाई दी। स्टूडियो की संचालिका कृतिका ने बताया कि ‘मेराकी’ का अर्थ है – अपने काम में आत्मा, रचनात्मकता और प्रेम डालना। इसी सोच के साथ यह स्टूडियो शुरू किया गया है, ताकि धनबाद की महिलाओं को महानगरों जैसी फैशन रेंज अपने ही शहर में उपलब्ध हो सके। हर उम्र और हर मौके को ध्यान में रखते हुए यहां कपड़ों का चयन किया गया है, जिससे महिलाएं अपने व्यक्तित्व के अनुसार फैशन को अपना सकें।

उद्घाटन समारोह को लेकर स्टूडियो को आकर्षक रूप से सजाया गया है। इस दौरान शहर के गणमान्य लोग, फैशन से जुड़े लोग और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुए। कार्यक्रम में फैशन, स्टाइल और ट्रेंड्स को लेकर विशेष चर्चा  की गयी। मेराकी बाय कृतिका धनबाद के फैशन मैप पर एक नई और खास पहचान बन गयी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top