


सुंदरपहाड़ी में घर से महज 10 फीट दूरी से बाइक ले उड़े चोर 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी (धनबाद): पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपहाड़ी गांव से रंजीत रवानी की स्प्लेंडर बाइक (संख्या जेएच 10 बीडब्ल्यू 7131) चोरी हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरपहाड़ी गांव निवासी रंजीत रवानी अपने घर से मात्र 10 फीट की दूरी पर बाइक खड़ी कर आग ताप रहे थे। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने बाइक को उक्त स्थान से गायब कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा।
ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि चोर ने बाइक को बिना स्टार्ट किए ही वहां से ले भागा। बताया गया कि भुक्तभोगी युवक की दो साल पहले भी एक बाइक चोरी हो चुकी है, जिससे वह काफी परेशान है।
घटना की सूचना रंजीत रवानी द्वारा पूर्वी टुंडी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश की जा रही है।



