


बिरनी में पूर्व मुखिया के घर दिनदहाड़े चोरी में किशोर गिरफ्तार, 40 हजार नकद व चांदी का कंगन बरामद

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी पंचायत की पूर्व मुखिया के पलौंजिया निवासी मुकेश मोदी के घर गुरुवार दिन करीब 11 बजे चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरी करने की नीयत से एक किशोर ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए अकेले ही घर में धावा बोल दिया। किशोर ने पूर्व मुखिया की मां शांति देवी के बंद कमरे का ताला काटकर 40 हजार रुपये नकद एवं करीब 200 ग्राम चांदी का कंगन चोरी कर लिया।
बताया गया कि घटना के समय गृहस्वामी घर के बाहर ठंड में धूप का आनंद लेते हुए बैठे थे। इसी दौरान पीछे से किशोर घर में घुस गया और आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गया। कुछ देर बाद जब गृहस्वामी घर के अंदर पहुंचे तो कमरे का ताला कटा हुआ मिला। कमरे के अंदर प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा हुआ था और एक मोबाइल पड़ा मिला, जिससे चोरी होने का पता चला।
पूर्व मुखिया के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि यह किशोर चोर बिरनी पंचायत के ही एक गांव का रहने वाला है। चोरी की जानकारी तब हुई जब दादी शांति देवी घर के अंदर गईं। कमरे का ताला कटा हुआ था और जिस स्थान पर 40 हजार रुपये एवं चांदी का कंगन रखा गया था, वहां से सामान गायब था। घर के अंदर मिले मोबाइल में किशोर का फोटो देखकर उसकी खोजबीन शुरू की गई।
किशोर की किस्मत खराब कहें या गृहस्वामियों की किस्मत अच्छी, चोर खुद ही चांदी का कंगन लेकर दोबारा गृहस्वामी के घर पहुंच गया। नासमझी के कारण जैसे ही वह सुनसान घर में प्रवेश किया, पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उसे धर दबोचा। पूछताछ के दौरान किशोर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गृहस्वामियों के चंगुल से किशोर को अपने कब्जे में लिया और मामले की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद किशोर को थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में किशोर चोर ने न केवल इस चोरी की घटना को स्वीकार किया, बल्कि कई मोबाइल चोरी करने की बात भी कबूल की। उसने यह भी बताया कि मोबाइल चोरी कराने का एक सरगना भी है, जो किशोर से चोरी करवा कर मोबाइल ले लेता है।
थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक किशोर को चोरी के मामले में पकड़ा गया है और उसे पूरे बाजार में घुमाने की योजना बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और किशोर को अपने कब्जे में लेकर थाना लाए। पूछताछ में किशोर ने चोरी करने की बात स्वीकार की है। गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर किशोर को न्यायिक दंडाधिकारी के पास पेश किया जाएगा। दंडाधिकारी के आदेशानुसार किशोर को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।



