


बिरनी में व्यवसायी की हत्या के नियत से कार पर हमला, बाल-बाल बचे

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिराजपुर–पडरिया–वृंदा मुख्य मार्ग पर गत बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अज्ञात अपराधियों ने रूपायडीह निवासी इलेक्ट्रॉनिक दुकान के व्यवसायी कालेश्वर कुमार पंडित को हत्या करने की नियत से कार पर जनलेवा हमला कर दिया। इस हमले में व्यवसायी बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार रोककर हल्ला करने पर अज्ञात अपराधी सुनसान व अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पीड़ित ने घटना स्थल से पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी प्रेमशंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पीड़ित कालेश्वर कुमार पंडित ने देर रात्रि करीब नौ बजे बिरनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदन में कालेश्वर कुमार पंडित ने बताया कि गत बुधवार की शाम छह बजे वे बिराजपुर–पलौंजिया चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर चचेरे भाई सतीश कुमार के साथ कार से अपने घर रूपायडीह जा रहे थे। दुकान से करीब 500 मीटर दूरी पर पडरिया मार्ग के सुनसान स्थान पर, बिराजपुर के समीप, अज्ञात अपराधियों ने हत्या के नियत से उनकी कार पर अंधाधुंध पथराव कर दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने यह भी बताया कि घटना से करीब 20 दिन पूर्व उनकी दुकान पर गांव के ही एक व्यक्ति तथा उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति आया था और धमकी दी थी कि तुम कार से आना-जाना करते हो, कितने दिन हमसे बचोगे, एक न एक दिन तुम हमारे चपेट में आ जाओगे और तुम्हें तथा पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। पीड़ित ने पूर्ण संदेह जताया है कि गांव के ही व्यक्ति द्वारा उक्त लोगों के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।



