मतदान ही लोकतंत्र की असली ताकत: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को जागरूकता का संदेश

Advertisements

मतदान ही लोकतंत्र की असली ताकत: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को जागरूकता का संदेश

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों, बीएलओ, विभिन्न विभागों के कर्मियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नए मतदाताओं को ईपीआईसी कार्ड का वितरण तथा SIR, मतदाता सूची एवं मैपिंग कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाना रहा।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व में अपनी मजबूत परंपराओं के लिए जाना जाता है। लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी उत्साहजनक है। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से मतदाता बनकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि एक वोट भी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं समावेशी चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र की पहचान है। उन्होंने निर्वाचन आयोग और चुनावी प्रक्रिया में जुड़े सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए युवा मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंथू महतो ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में वर्ष 2011 से मनाया जा रहा है। इस वर्ष रविवार होने के कारण 22 जनवरी को कार्यालयों में मतदाता शपथ तथा 25 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले में कुल 21,08,830 निबंधित मतदाता हैं, जिनमें 10,69,900 पुरुष, 10,38,912 महिला एवं 18 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले का जेंडर रेशियो 971 है। 18–19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1,10,387 है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले में 36,735 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है, जिनके लिए मतदान के दिन विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। वहीं गावां, सरिया एवं बगोदर में निवास करने वाले सभी PVTG मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपर समाहर्ता श्री विजय सिंह बीरूआ ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस नागरिकों को उनके संवैधानिक कर्तव्यों की याद दिलाने का अवसर है। हर नागरिक की भागीदारी से ही लोकतंत्र सशक्त बनता है।
इस मौके पर युवा मतदाताओं सारांश शर्मा, संध्या कुमारी, फिरदौस जहां, अमन कुमार, कुमार राजा एवं मो. समीर को ईपीआईसी कार्ड प्रदान किए गए। साथ ही 31 गांडेय विधानसभा से रेखा मंडल एवं 32 गिरिडीह विधानसभा से रुबीना प्रवीण को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यालय प्रधान, प्रधान लिपिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top