नॉर्थ तीसरा में आउटसोर्सिंग गुंडागर्दी से बवाल, मजदूरों पर हमला, सड़क जाम

Advertisements

नॉर्थ तीसरा में आउटसोर्सिंग गुंडागर्दी से बवाल, मजदूरों पर हमला, सड़क जाम

कुंभनाथ सिंह एवं लाल बाबू सिंह की गिरफ्तारी की मांग, संजीव सिंह, रागिनी सिंह व गुड्डू सिंह पहुंचे

डीजे न्यूज, तिसरा (धनबाद):

लोदना क्षेत्र अंतर्गत नॉर्थ तीसरा आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे हैं। मजदूरों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग से जुड़े गुंडों ने बीसीसीएल नॉर्थ तीसरा कार्यालय एवं हाजिरी घर में घुसकर जमकर मारपीट की, जिसमें कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में कई महिला मजदूरों को भी चोटें आई हैं।

घटना से आक्रोशित मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में झरिया–बलियापुर मुख्य मार्ग को ठाकुर मोड़ के समीप जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही तीसरा थाना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।

मजदूरों एवं संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने आउटसोर्सिंग संचालक कुंभनाथ सिंह एवं लाल बाबू सिंह की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुजीत कुमार मंडल, बंटी सिंह और अनिमेष सिंह ने बताया कि बीती रात नॉर्थ तीसरा डिपार्टमेंटल परियोजना के मार्ग पर पत्थर गिराकर रास्ता अवरुद्ध किया गया और जबरन मशीन परियोजना में लगा दी गई। मजदूरों द्वारा विरोध किए जाने पर नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। उसी घटना के प्रतिरोध स्वरूप आज सुबह सभी मजदूर कार्यालय में कार्य कर रहे थे, तभी स्कॉर्पियो वाहन से पहुंचे लोगों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

नेताओं ने आरोप लगाया कि बीती रात भी आउटसोर्सिंग से जुड़े लोगों द्वारा मजदूरों के साथ मारपीट की गई थी।

घटना के समय मौके पर योगेश यादव, अनिल सिंह, वीरेंद्र पासी, धर्मेंद्र राय, संजीत सिंह, धनंजय सिंह, महेंद्र देव, संतोष मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, संजय महतो सहित कई मजदूर मौजूद थे।

घटना की सूचना पर मौके पर विधायक रागिनी सिंह, संजीव सिंह, गुड्डू सिंह, अश्विनी सिंह, इंदू सिंह, सुरेश प्रसाद गुप्ता, सबूर गोराई, अक्षय यादव, शिव कुमार सिंह, रविन्द्र प्रसाद, सुनील मोदक, जय कुमार रवानी, मल्लू सिंह, सुरेंद्र पासवान, बिहारी लाल चौहान, मनोज यादव, राम गोराई एवं बसंत मुखर्जी समेत कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं मजदूर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top