



जिला नियोजनालय गिरिडीह में भर्ती कैंप, 41 युवाओं का चयन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, गिरिडीह द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत बुधवार को जिला नियोजनालय परिसर में भर्ती कैम्प-2026 का आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी श्री मो० इमरान फारूकी ने स्वागत भाषण के साथ भर्ती कैम्प का शुभारंभ किया।

भर्ती कैम्प में शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और रोजगार प्राप्त करने के लिए उत्साह दिखाया। इस अवसर पर कुल दो प्रतिष्ठान/संस्थानों ने भाग लिया। TEAM LEASE SERVICES, दिल्ली द्वारा साक्षात्कार के पश्चात 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जबकि BHARAT FINANCIAL INCLUSION LTD, रांची द्वारा 8 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इस प्रकार कुल 41 अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ।
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री मो० इमरान फारूकी के मार्गदर्शन में आयोजित भर्ती कैम्प-2026 सफल रहा। उन्होंने कहा कि जिले के स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना विभाग की प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस तरह के भर्ती कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को अवसर प्रदान किए जाएंगे।
भर्ती कैम्प के संचालन में जिला नियोजनालय, गिरिडीह कार्यालय के धर्मेन्द्र कुमार (यंग प्रोफेशनल), सुमित कुमार (कम्प्यूटर ऑपरेटर),
प्रमोद बेदिया (अनुसेवक), मनोहर मुर्मू,
सुनुराम हॉसदा, रंजीत दास एवं सुरक्षा प्रहरी का योगदान सराहनीय रहा। भर्ती कैम्प में भाग लेने वाले युवाओं ने इसे लाभकारी पहल बताते हुए विभाग के प्रयासों की सराहना की।



