मधुपुर के आदिवासी युवक को खड़गपुर ले जाकर जबरन कराया जा रहा था काम, भागकर बचाई जान

Advertisements

मधुपुर के आदिवासी युवक को खड़गपुर ले जाकर जबरन कराया जा रहा था काम, भागकर बचाई जान

पूर्वी टुंडी के बड़बाद जंगल में रो रहा था, 

पीएलवी सदस्य ने पुलिस की मदद से पहुंचाया घर

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराढाब गांव निवासी एक सीधे-सादे आदिवासी युवक को काम दिलाने के बहाने एक दलाल खड़गपुर ले गया। जहां उससे जबरन भारी काम कराया जा रहा था। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे युवक को पूर्वी टुंडी में डालसा सदस्य और पुलिस की मदद से उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया।

घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की है। पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के बड़बाद जंगल में एक आदिवासी युवक को बैठकर रोते हुए देख डालसा के पीएलवी सदस्य ओमप्रकाश दास की नजर उस पर पड़ी। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम अजय टुडू, पिता हेमंत टुडू, ग्राम सिमराढाब, जिला देवघर बताया।

अजय टुडू ने बताया कि 18 जनवरी को उसके ही इलाके के एक व्यक्ति ने सारठ के रास्ते खड़गपुर ले जाकर हल्का-फुल्का काम दिलाने का झांसा दिया था, लेकिन वहां पहुंचते ही उससे जबरन भारी काम कराया जाने लगा। जब उसने घर लौटने की इच्छा जताई तो ठेकेदार ने साफ शब्दों में कहा कि एक महीने तक कहीं नहीं जा सकते और चुपचाप काम करना होगा। इस व्यवहार से डरकर अजय किसी तरह वहां से भाग निकला और भटकते हुए गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क मार्ग होते हुए पूर्वी टुंडी पहुंच गया।

युवक ने बताया कि उसके पास न पैसे थे और न ही उसने पूरे दिन कुछ खाया था। इसके बाद डालसा पीएलवी ओमप्रकाश दास उसे लेकर पूर्वी टुंडी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मदद की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने मानवीय पहल करते हुए तत्काल युवक को भोजन कराया और आर्थिक सहायता भी दी। साथ ही परिजनों से संपर्क कर गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क मार्ग से मधुपुर जाने वाली बस से उसे उसके घर सुरक्षित भेजवाया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top