


पुलिस का उद्देश्य सिर्फ अपराध पर नियंत्रण नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना भी : सिटी एसपी 

अलकडीहा ओपी का किया औचक निरीक्षण,
अभिलेखों व व्यवस्था की गहन जांच की
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद : धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर बुधवार को सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव ने अलकडीहा ओपी का औचक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। ओपी परिसर पहुंचने पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने ओपी में संचालित कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण, सुरक्षा व्यवस्था और जनसेवा से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में सिटी एसपी श्रीवास्तव ने ओपी प्रभारी अनुरीश रौशन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, नियमित गश्त, मालखाना को व्यवस्थित रखने, अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और आम नागरिकों के साथ शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने का थानेदार को निर्देश दिया। सिटी एसपी ने अधिकारियों व जवानों को समय पर ड्यूटी, वर्दी अनुशासन, साफ-सुथरे अभिलेख और तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि थाना व ओपी स्तर पर मजबूत पुलिसिंग ही अपराध नियंत्रण की आधारशिला है। इसके साथ ही शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम, जोरापोखर अंचल निरीक्षक आशुतोष कुमार, तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, अलकडीहा ओपी प्रभारी अनुरीश रौशन, लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार, पाथरडीह प्रभारी अंशु झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ अपराध पर नियंत्रण नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना भी है। इसके लिए हर स्तर पर पारदर्शिता, संवेदनशीलता और तत्परता जरूरी है। निरीक्षण के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि क्षेत्र में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।



