


आउटसोर्सिंग के खेल से बीसीसीएल बैठ जाएगी :

आदित्यनाथ झा 
मजदूरों से एकजुट होकर निजीकरण के खिलाफ लड़ने का आह्वान
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद :
सीमेवा के केंद्रीय महामंत्री आदित्यनाथ झा ने मजदूरों को एकजुट होकर निजीकरण के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंटल माइंस चलने से बीसीसीएल और कोल इंडिया को फायदा होगा, लेकिन आउटसोर्सिंग के खेल से कंपनी बैठ जाएगी।
वह यहां सीमेवा के वनभोज में शामिल होने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि सीएमडी का कहना है कि कोयला बिक नहीं रहा है, लेकिन सच्चाई है कि उच्च कोटि का कोयला चोरी होता है और निम्न क्वालिटी का कोयला प्लांट में जाता है।
वरिष्ठ नेता बुद्धू यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोग एक जगह जुड़ते हैं और आपस में बातचीत होती है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल मजदूर विरोधी नीति पर चल रहा है और मजदूर को परेशान किया जा रहा है। कार्यक्रम में कोयला भवन से लेकर क्षेत्रीय एवं यूनिट स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे।



