


बीसीकेयू के सम्मेलन में मजदूरों के हक और अधिकार के लिए आंदोलन का आह्वान 

जयरामपुर कोलियरी शाखा का पुनर्गठन
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद :
जयरापुर आटा चक्की दशरथ पासवान भवन में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन बीसीकेयू एकीकृत जयरामपुर कोलियरी शाखा का सम्मेलन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्र पासवान ने की। सबसे पहले झण्डा रोहण क्षेत्रीय अध्यक्ष सबुर गोराय ने किया।
सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि बीसीकेयू लगातार मजदूर समस्याओं को लेकर संघर्ष किया है। यहां पर विस्थापन की समस्या है, पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है, ठिका मजदूरों को हाई पावर कमेटी का वेतन नहीं दिया जा रहा है, आउटसोर्सिंग ठेकेदार मजदूरों के साथ लगातार अन्याय और शोषण कर रहा है।
वक्ताओं में केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष सबुर गोराय, क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह, सलाउद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र राय, कुंदन पासवान, विजय पासवान, रोमन चटर्जी, फेकन मिस्त्री, ईश्वर तुरी ने सम्मेलन को संबोधित किया।
सम्मेलन में 17 सदस्यों वाली नई कमेटी का गठन किया गया। गणेश पासवान अध्यक्ष, प्रकाश महतो उपाध्यक्ष, राकेश पासवान उपाध्यक्ष, गोविंद रवानी सचिव, रंजीत रवानी सदस्य, सोनू महतो कार्यकारी सदस्य, अजय महतो सरकारी सदस्य, राजू तमोली सरकारी सदस्य, भवानी महतो कोषाध्यक्ष, भैरव भुईयां कार्यकारी सदस्य, सुरेश बाउरी कार्यकारी सदस्य, मोहम्मद सलमान खान कार्यकारी सदस्य, शुभम राम सरकारी सदस्य, दिवाकर तुरी कार्यकारी सदस्य चुने गए।



