


सरस्वती पूजा को लेकर टुंडी में विधि व्यवस्था बनाए रखने पर जोर 

थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय ने की।
बैठक में सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर उपस्थित सभी सदस्यों से अपील की गई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय ने कहा कि सरस्वती
पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखना सभी की जिम्मेवारी है। 
वहीं अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने पूजा पंडाल तथा मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया।
थानेदार उमाशंकर ने स्पष्ट किया कि उपद्रव करनेवालों से पुलिस शख्ती से निपटेगी। रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का लाउड स्पीकर या तेज संगीत बजाने पर रोक लागू रहेगी। मूर्ति विसर्जन तय समय के भीतर हो, यह भी सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से अवर निरीक्षक सिकंदर हेंब्रम, सहायक अवर निरीक्षक गेब्रियल बाखला, पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेता राजेश सिंह, तिलक मंडल, जलील अंसारी, भगीरथ महतो, नकुल सिंह, शहादत अंसारी आदि मौजूद रहे।



