दावोस में झारखण्ड के डिजिटल भविष्य की रूपरेखा, इंफोसिस ग्लोबल के साथ तकनीक व एआई सहयोग पर सहमति

Advertisements

दावोस में झारखण्ड के डिजिटल भविष्य की रूपरेखा, इंफोसिस ग्लोबल के साथ तकनीक व एआई सहयोग पर सहमति

डीजे न्यूज, दावोस/रांची : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस में झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से ग्लोबल इंफोसिस, कैलिफ़ोर्निया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री आशीष कुमार दास ने मुलाकात की। इस दौरान झारखण्ड के दीर्घकालिक विकास विज़न और तकनीक आधारित विकास को आगे बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच व्यापक एवं सकारात्मक चर्चा हुई।

बैठक के दौरान इंफोसिस प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के कार्यों और दूरदर्शी सोच की सराहना की। विशेष रूप से युवाओं के री-स्किलिंग, टेक्नोलॉजी टॉवर की परिकल्पना और उन्नत तकनीकी हस्तक्षेपों के माध्यम से खनन क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में राज्य सरकार की पहल को सराहनीय बताया गया।

बैठक में झारखण्ड के युवाओं को डिजिटल तकनीक एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कौशलों से सशक्त बनाने पर सहमति बनी। इस दिशा में इंफोसिस के विंग्सपैन प्लेटफॉर्म की संभावित भूमिका पर आगे विस्तृत चर्चा करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही खनन क्षेत्र में उत्पादकता, सुरक्षा एवं दक्षता बढ़ाने के लिए इंफोसिस द्वारा विकसित एआई आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समाधानों को प्रस्तुत करने पर भी सहमति बनी। इसे लेकर फरवरी माह में एक वर्चुअल सत्र आयोजित किए जाने पर भी निर्णय लिया गया।

तकनीकी सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में इंफोसिस ग्लोबल की ओर से मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, मुख्य सचिव एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को इंफोसिस हाउस के भ्रमण का आमंत्रण दिया गया, जहां कंपनी के अत्याधुनिक एआई आधारित नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा।

दावोस में आईटी, एआई और आधुनिक तकनीकों को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की लगातार हो रही बैठकों को झारखण्ड के युवाओं के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलने वाली पहल के रूप में देखा जा रहा है। यह संवाद राज्य में डिजिटल परिवर्तन, कौशल विकास और तकनीक आधारित औद्योगिक प्रगति को नई गति देने का कार्य करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top