



अदालती मामलों का शीघ्र करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि शाखा से संबंधित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने उच्च एवं उच्चतम न्यायालय से संबंधित वादों में प्रति शपथ पत्र दायर किए जाने की विभागवार समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने न्यायालयों में लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन मामलों में कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया जाना है, उन सभी में संबंधित पदाधिकारी ससमय प्रति शपथ पत्र दायर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान एम्स देवघर में नागरिक बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने से जुड़े मामलों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एम्स देवघर परिसर में समय-समय पर फायर मॉक ड्रिल कराई जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने एम्स देवघर में पुनासी अथवा अन्य माध्यमों से जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर तकनीकी जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके अलावा एम्स देवघर से संबंधित संपर्क पथ, बाउंड्री वॉल, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि न्यायालयों में लंबित वादों के त्वरित निष्पादन के लिए प्रत्येक मामले की नियमित मॉनिटरिंग आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को विधिक परामर्श लेकर तथ्यों के साथ प्रभावी प्रतिवेदन न्यायालय में समय पर समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे अपने उत्तरदायित्व का समुचित निर्वहन करते हुए न्यायालयीन मामलों को गंभीरता से लें।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अमर कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, यातायात प्रभारी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल देवघर, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, सभी अंचलाधिकारी, डीएमएफटी की टीम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



