


गोलमारा में राजपूत समाज की शोक सभा, दिवंगत बालिका देवी को श्रद्धांजलि 

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर क्षेत्र के गोलमारा गांव में मंगलवार को धनबाद–बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज जोन 2 की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में गांव के सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम सिंह की माता 86 वर्षीय बालिका देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
सभा के दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही बालिका देवी की स्मृति में वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अतुल प्रसाद सिंह, जीतलाल सिंह, सचिन सिंह, सूर्यनारायण सिंह, प्रभु नारायण सिंह, शिवनाथ सिंह, युद्धेश्वर सिंह, शेखर सिंह, धर्मजीत सिंह, रामबालक सिंह, गौतम सिंह, रामकरण सिंह, रमेश सिंह, नागेश्वर सिंह, कामता सिंह, मदन सिंह, सुनील सिंह, प्रमोद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



