मैजिकपिन एप से फोन पे में 990 रुपये के कैशबैक का भेजते थे मैसेज, एक्सेप्ट करते ही खाली कर लेते थे एकाउंट 

Advertisements

मैजिकपिन एप से फोन पे में 990 रुपये के कैशबैक का भेजते थे मैसेज, एक्सेप्ट करते ही खाली कर लेते थे एकाउंट

 

जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल व सिम के साथ गिरफ्तार, देशभर में फैला था इस गिरोह का नेटवर्क

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने फर्जी मोबाइल और सिम कार्ड के साथ आरोपियों को पकड़ा है, जो कैशबैक के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार इस गिरोह का कार्यक्षेत्र लगभग पूरे देश में फैला हुआ था।

20 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुनि सह थाना प्रभारी राजेश मंडल, साइबर अपराध थाना जामताड़ा के निर्देशन में पुनि० नितिश कुमार, सअनि ईश्वर मराण्डी एवं अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। टीम ने नारायणपुर थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसियाडीह के आगे स्थित सिनबार के झाड़ी के पास साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान साइबर अपराध कारित करते हुए तीन साइबर अपराधियों को फर्जी मोबाइल एवं सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हातिम अंसारी (उम्र 35 वर्ष), पिता छोटु मियाँ, ग्राम चिरूडीह, थाना नारायणपुर; विनोद मंडल (उम्र 42 वर्ष), पिता स्वर्गीय लखन मंडल, ग्राम नदियाचक; तथा नजरूदीन अंसारी (उम्र 30 वर्ष), पिता सफिक मियाँ, ग्राम पिण्डारी, दोनों थाना करमाटर्टीड़, जिला जामताड़ा के रूप में की गई है।

इस संबंध में जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 04/26, दिनांक 20.01.2026 के तहत धारा 111(2)(b)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बी.एन.एस. 2023 एवं 66(B)(C)(D) आईटी एक्ट तथा 42(3)(e) टेलीकम्युनिकेशंस एक्ट 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या तीन है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 07 मोबाइल फोन एवं 07 सिम कार्ड बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की अपराध शैली यह थी कि वे magicpin एप के माध्यम से PhonePe में 990 रुपये के कैशबैक का मैसेज भेजते थे और ग्राहकों को उसे Accept करने के लिए कहते थे। जैसे ही ग्राहक Accept करता था, पैसा उनके magicpin एप में चला जाता था। इसके बाद वे उस राशि से गिफ्ट कार्ड खरीदकर कमीशन पर बेच देते थे।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि प्राथमिकी अभियुक्त हातिम अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 25/18, दिनांक 09.08.2018, धारा 414/419/420/467/468/471/120(बी) भादवि एवं 66(B)(C)(D) आईटी एक्ट के तहत आरोप पत्रित रह चुका है।

पुलिस ने बताया कि इन साइबर अपराधियों का कार्यक्षेत्र मूलतः संपूर्ण भारत में फैला हुआ था। मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top