Advertisements




मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अफताब अंसारी देंगे ओपीडी सेवा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : किडनी रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलॉजिस्ट) डॉ. अफताब अंसारी अब मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह में नियमित रूप से ओपीडी सेवा देंगे। डॉ. अफताब अंसारी प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे।
इस पहल से गिरिडीह और आसपास के क्षेत्रों के किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा मिल सकेगी, जिससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ परमहंस मिश्रा ने मरीजों से निर्धारित समय पर पहुंचकर इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।



