



लंबित कार्यों का तय समय-सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करें : मनोज मरांडी

पीरटांड़ प्रखंड में बीडीओ मनोज मरांडी ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मरांडी के द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी, एटीआर अपलोड, डिमांड जेनरेशन एवं आवास योजना के तहत ई-चेकर और आवास पूर्णता की विस्तृत समीक्षा की गई।
बीडीओ मनोज मरांडी ने बारी-बारी से सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी लंबित कार्यों का तय समय-सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर लाभुकों तक पहुंच सके।
बैठक में मनरेगा एवं आवास योजना से जुड़े कर्मी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे। बीडीओ ने कार्यों में पारदर्शिता एवं गति बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।



