बिरनी में 147 डीलरों को मिली 4जी ई-पॉस मशीन, अब राशन वितरण में नहीं होगी परेशानी

Advertisements

बिरनी में 147 डीलरों को मिली 4जी ई-पॉस मशीन, अब राशन वितरण में नहीं होगी परेशानी

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के 147 जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों को विभाग की ओर से मंगलवार को सभा कक्ष में 4जी ई-पॉस मशीन का वितरण किया गया। वितरण समारोह के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अब तक कार्डधारियों के बीच राशन वितरण में डीलरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसका मुख्य कारण पुरानी 2जी ई-पॉस मशीनों का ठीक से काम नहीं करना था।

अधिकारियों ने बताया कि इन समस्याओं को समाप्त करने के उद्देश्य से सरकार एवं विभाग द्वारा 4जी ई-पॉस मशीन उपलब्ध कराई गई है। 4जी तकनीक से लैस इन मशीनों के माध्यम से अब राशन वितरण कार्य सुचारू रूप से किया जा सकेगा और नेटवर्क संबंधी दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी। डीलरों को 4जी ई-पॉस मशीन के संचालन की जानकारी भी दी गई तथा सभी डीलरों को मशीन चलाना अच्छे से सीखने की सलाह दी गई, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो।

वितरण के दौरान सभी डीलरों ने अपनी पुरानी 2जी ई-पॉस मशीन विभाग को वापस कर दी। वितरण समारोह में प्रमुख रामु बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) फणीश्वर रजवार, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बब्लू कुमार, बीपीआरओ सुरेंद्र यादव, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक रूपेश यादव उपस्थित थे।

इसके अलावा डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष लालमणि साव, सचिव हरिहर दास, अनवर अंसारी, शिवशंकर राय, साबिर अंसारी, अर्जुन यादव, दिनेश साव, गंदोरी मोदी, अनिल साव, रबिन्द्र मोदी, मनीष राय, अशोक राय, गोपी कृष्ण मोदी सहित अन्य डीलर भी समारोह में मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top