



रक्तदान जीवनदान के समान : नमन प्रियेश लकड़ा

21 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन
डीजे न्यूज, देवघर : देवघर समाहरणालय परिसर में 21 जनवरी को 10:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिले के सभी स्वस्थ एवं इच्छुक नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलावासियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से स्वास्थ्य खराब होने की धारणा पूरी तरह से गलत है। रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी नहीं होती और कुछ ही समय में शरीर स्वयं रक्त की पूर्ति कर लेता है।
रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने में जनभागीदारी आवश्यक
उपायुक्त ने कहा कि कई बार ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने से मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान महादान है और यह न केवल दूसरों के लिए जीवनरक्षक है, बल्कि स्वयं को स्वस्थ रखने का भी एक प्रभावी माध्यम है। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर इस मानव सेवा में योगदान दें।



