



जिलेभर में ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा पर पुलिस का कड़ा पहरा

कैश मूवमेंट और संदिग्धों पर तुरंत सूचना देने की अपील
सीसीटीवी से लेकर अलार्म तक खंगाली गई सुरक्षा व्यवस्था
प्रवेश-निकास द्वार पर सख्ती, गहन तलाशी और पहचान अनिवार्य
आपात स्थिति से निपटने के लिए अलार्म और पार्किंग पर विशेष फोकस
डीजे न्यूज, धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के सभी थाना एवं ओपी क्षेत्रों में संचालित ज्वेलरी शॉप की व्यापक सुरक्षा जांच की गई। सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने दुकानों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता व उनकी कार्यशीलता की बारीकी से जांच की। कई दुकानों में सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने के उद्देश्य से कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
सुरक्षा जांच के दौरान ज्वेलरी शॉप के प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था की समीक्षा की गई। वहां तैनात सुरक्षा गार्डों को सतर्कता बरतने और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ग्राहकों की गहन तलाशी अनिवार्य की गई। महिला ग्राहकों की तलाशी के लिए प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती करने का निर्देश भी सभी ज्वेलरी शॉप संचालकों को दिया गया।
पुलिस टीम ने सभी दुकानों में लगे इमरजेंसी अलार्म सिस्टम की भी जांच की, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अलार्म बजाकर आसपास के लोगों और पुलिस को सतर्क किया जा सके। इसके साथ ही ज्वेलरी शॉप के बाहर किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। दुकानों के अंदर, बाहर और पार्किंग एरिया में चौबीसों घंटे कार्यशील सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य बताया गया।
सुरक्षा जांच के क्रम में पुलिस ने ज्वेलरी शॉप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अधिक मात्रा में नकद राशि को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने से पहले स्थानीय थाना को सूचना दें, ताकि आवश्यक पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर देने की अपील की गई।



