



आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त

समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।
जनता दरबार में आमघाटा से आए राज श्री मौर्य ने पीसीसी सड़क अधूरी ढलाई के कारण घर में पानी घुसने की शिकायत उपायुक्त से की। लोयाबाद से आई मीरा देवी ने विकलांग बच्ची को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। वहीं जीतपुर से आए असीम कुमार सिंह ने जीतपुर के मुखिया द्वारा गलत वंशावली प्रमाण पत्र जारी कर जमीन बिक्री करने की शिकायत उपायुक्त से की। झरिया से आए शंकर कुमार राणा ने ई-श्रम कार्डधारी पुत्र के आकस्मिक निधन के पश्चात सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति मुआवजा निर्गत करने के संबंध में उपायुक्त को आवेदन सौंपा।
इसके अलावा जमीन विवाद, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने, सड़क निर्माण करने, खतियान में सुधार करने, अन्य आवास स्वीकृत करने, पशुधन की मृत्यु का मुआवजा देने, अवरूद्ध रास्ता को खुलवाने, पारिवारिक मामले, आपसी विवाद, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत से उपायुक्त अवगत हुए।
उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।



