कतरास क्लब में राकोमयू का सम्मेलन संपन्न गरीबों के लिए भाजपा ने नहीं बनाई नई योजना:अनूप सिंह

Advertisements

कतरास क्लब में राकोमयू का सम्मेलन संपन्न

गरीबों के लिए भाजपा ने नहीं बनाई नई योजना:अनूप सिंह

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद):बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि नाम बदलने और धार्मिक आधार पर वोट मांगने की राजनीति अब नहीं चलेगी। देश की जनता जाग चुकी है। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को कतरास क्लब में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने विभिन्न योजनाओं के नाम बदले हैं, लेकिन गरीबों के लिए कोई नई योजना नहीं बनाई।
यूनियन की कार्यकारी अध्यक्षा अनुपमा सिंह ने कहा कि राम सभी के हैं, लेकिन कुछ लोग प्रभु श्रीराम के नाम को बेचकर अपने राजनीतिक फायदे के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने यूनियन के सदस्यों को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
सभा में 12 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल में अपनी एकता दिखाने की बात कही गई। संगठन सचिव माधो सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों का कैशलेस इलाज न होने से वे गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
सम्मेलन में संतोष महतो, रामप्रीत प्रसाद, विजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह, बी के अंबष्ठ समेत कई नेताओं ने श्रमिकों के अधिकारों और चार लेबर कोड के प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष बजेंद्र प्रसाद सिंह ने की। संचालन महामंत्री ए के झा कर रहे थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top